लाल झंडा तले प्रर्दशन कर ग्रामीणों ने किया संघर्ष का एलान
Giridih. : भाकपा माले की ओर से चलाए जा रहे `भाजपा हटाओ, देश बचाओ` अभियान के क्रम में 27 सितंबर को सदर प्रखंड के दुर्गापहरी गांव में बैठक हुई. जहां एक तरफ देश को भाजपा शासन से मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया, वहीं स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा हुई. बताया गया कि गत 6 माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में अंधेरा है साथ ही गांव के राशन कार्डधारी पिछले 3 माह से राशन से वंचित हैं. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में संघर्ष का एलान किया. राजेश यादव ने कहा कि दुर्गापहरी के लोगों को विकास के नाम पर ठगने का काम किया गया है. यहां न तो सड़क है, ना ही पानी की कोई मुकम्मल व्यवस्था. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से उत्पन्न मंहगाई और बेरोजगारी ने लोगों को तबाह कर रखा है. मौके पर रभन हेंब्रम, संजय मुर्मू, सोहन मुर्मू, चिंटू हेंब्रम, कर्मा टुडू, जीतूलाल हेंब्रम, मनोज मुर्मू, लोगन हेंब्रम, बाबूराम हेंब्रम, कोलेश्वर हेंब्रम, चुंडा हेंब्रम, वीरेंद्र मुर्मू, बिनोद टुडू, झारखंडी हेंब्रम, शनिचर किस्कू, मिरूलाल मुर्मू, पूरन मुर्मू, मिथुन मरांडी, मो. रियाज अंसारी आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-vishwa-hindu-parishad-will-take-out-shaurya-jagran-rath-yatra/">यहभी पढ़ें: बोकारो : विश्व हिंदू परिषद निकालेगी शौर्य जागरण रथ यात्रा [wpse_comments_template]